मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार में प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा

04:50 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
हिसार में मंगलवार को सीएम नायब सैनी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए। -हप्र

हिसार, 8 अप्रैल (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार में 14 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को हिसार एयरपोर्ट पर आए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार से कांग्रेस सांसद जय प्रकाश के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और एयरोड्रम में कोई फर्क नहीं है, दोनों का अर्थ हवाई अड्डा ही होता है।

Advertisement

दरअसल, सांसद ने कहा था कि कांग्रेस सरकार में हिसार को एयरपोर्ट बनाना पास हो गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसको डिग्रेड करके एयरोड्रम बना दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक रणबीर धीरा, सावित्री जिंदल व पूर्व मंत्री अनूप धानक आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बिजली दरों को लेकर कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कहा कि आज भी प्रदेश में बिजली के दाम 12 साल पहले के बिजली के दामों से कम हैं। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला जब बिजली मंत्री थे, उस समय प्रदेश में बिजली व्यवस्था की हालत बदतर थी। शहरों में पावर कट लगते थे, लोग परेशान थे। जबकि वर्तमान सरकार ने बिजली क्षेत्र में सुधार करते हुए लोगों को 24 घंटे बिजली देने का काम किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला में तो होड़ लगी है कि कौन विपक्ष का नेता बनेगा। वे तो सिर्फ अपनी हाजिरी लगवा रहे हैं, उन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं।

Advertisement

उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में जब कांग्रेस सरकार थी उस समय 25 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर 200 रुपए का बिल आता था। इसी तरह 50 यूनिट तक 200 रुपए, 100 यूनिट तक 378 रुपए, 150 यूनिट तक 603 रुपए, 200 यूनिट तक 828 रुपए, 250 यूनिट तक 1053 रुपए तथा 300 यूनिट तक बिजली खपत करने पर 1316 रुपए बिल आता था। आज भाजपा सरकार में 25 यूनिट तक केवल 55 रुपए का ही भुगतान करना है।

उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला को चुनौती देते हुए कहा कि वे जनता के बीच में आकर तथ्यों के साथ बात करें। जनता को झूठ बोलकर बरगलाने का काम न करें। पहले तथ्य जांचें, फिर बोलें। वर्ष 2013—14 में बिजली कंपनियों पर जितना कर्ज था, हमारी सरकार ने उस कर्ज को भी कम किया और 2027 तक यह कर्ज शून्य हो जाएगा। हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट लगभग 7200 एकड़ में है और 2000 एकड़ में चारदीवारी बनाई गई है।

निश्चित तौर पर इतने बड़े इलाके में कुछ जानवर हो सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन सभी जानवरों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा रहा है और जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। वक्फ बिल पर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समाज के साथ-साथ हर वर्ग के हित में है। कांग्रेस ने इस कानून को वोट बैंक के लिए हड़बड़ाहट में बनाया, जिसका खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ा।

पीएम प्रदेश को देंगे दो सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे हैं और प्रदेशवासियों को 2 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगे। यह यूनिट वर्ष 2028 के अंत तक अपने तय समय पर बनकर तैयार हो जाएगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान हिसार एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, अयोध्या तक विमान सेवाएं शुरू होंगी।

Advertisement