मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, खेत में पलटाये 4 वाहन

04:40 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
रादौर के खेत में पलटा रेत से भरा ट्रक। -निस

गुमथला में खनन माफिया का दुस्साहस


रादौर, 8 अप्रैल (निस)

Advertisement

ओवरलोडिड व अवैध माइनिंग को पकड़ने के लिए गांव गुमथला में लगाए गए नाके पर रेत से भरे चार ट्रकों को पुलिस ने रोका। कार्रवाई से बचने के लिए ट्रक चालकों ने पुलिस पर ट्रकों को चढ़ाने का प्रयास किया आैर ओवरलोडिड चारों ट्रकों को खेतों में पलटा दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 3 बजे गुमथला में लगे नाके पर रेत से भरे चार ट्रकों को रोका गया। पुलिस ने जब जांच की तो उनके पास ई-रवाना नहीं थी और चारों ट्रक रेत से ओवरलोडिड थे। नाके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने जब चारों ट्रकों का वजन कराने की बात कही तो ट्रक चालकों ने ट्रकों के डाले खोल दिये ताकि रेत सड़क पर गिर जाये और ट्रक में वजन कम हो। ऐसा करने पर रोका गया तो ट्रक चालक पुलिस के साथ बहस करने लगे। मामला देख गुमथला चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने पूरे मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूप में दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की दो ईआरवी की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

Advertisement

चलते ट्रकों से कूदे चालक, एक काबू

गुमथला व जठलाना में वजन कराने के लिए कांटा न होने के कारण रेत से भरे चारों ट्रकों का वजन कराने के लिए रादौर ले जा रहे थे। चारों ट्रकों में एक-एक पुलिस कर्मचारियों को बिठाकर रादौर के लिए भेजा गया और चारों ट्रकों के एक आगे व एक पीछे ईआरवी की गाड़ी लगा दी। राझेड़ी के समीप ट्रक चालकों ने पुलिस पर ट्रकों को चढ़ाने का प्रयास किया। जैसे ही चारों ट्रक गांव राझेड़ी के श्मशान घाट के समीप पहुंचे तो चार ट्रक ड्राइवर ट्रकों से कूद गए और ट्रकों को खेत में पलटा दिया।

होमगार्ड के जवान अशोक कुमार को गंभीर चोटें लगी। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रादौर उपचार के लिए ले जाया गया। जहां से उसे यमुनानगर सिविल अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। ट्रकों को पलटने के बाद तीन ट्रक चालक फरार हो गए जबकि एक को पुलिस ने काबू कर लिया। एक ट्रक बिना नंबर का है। समाचार लिखे जाने तक चारो ट्रक चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी थी।

Advertisement

Related News