Big Accident in Manikaran : मणिकर्ण में पेड़ गिरने से दर्दनाक हादसा, अचानक पेड़ गिरने से 7 की मौत
मंडी/कुल्लू, 30 मार्च (निस)
Big Accident in Manikaran : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। मणिकर्ण गुरुद्वारा साहिब के सामने मुख्य सड़क पर आए तेज़ तूफान के चलते एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे 20 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा दोपहर बाद हुआ, जब सड़क पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ थी। अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा, जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल भेजा गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया। मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश पंजाब से आए श्रद्धालु और पर्यटक थे। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और घायलों के इलाज की व्यवस्था कर रहा है।