एमडीएन ग्लोबल में ‘आरोहण-द राइजिंग टू न्यू हाईट्स’ आयोजित
कैथल, 25 मार्च (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल में वार्षिक परीक्षा परिणाम आरोहण-द राइजिंग टू न्यू हाइट्स 2024-25 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद कुमार निदेशक, निधि कंसल चेयरपर्सन, गौरव गर्ग प्रबंधक एवं प्राचार्य डॉ. संत कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा 9वीं और 11वीं तक के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाया। विद्यालय के प्रथम पांच श्रेष्ठ विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया जबकि किसी भी विषय में 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निदेशक डॉ. विनोद कुमार द्वारा विशेष डायरेक्टर वॉच प्रदान की गई। इसके अलावा सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ‘स्टार अवार्ड’ दिया गया। डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि यह दिन केवल परीक्षा परिणामों का नहीं बल्कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण के प्रतिफल का उत्सव है। उन्होंने विद्यार्थियों को नये सत्र में और अधिक ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने कहा कि शिक्षा केवल अंक अर्जित करने तक सीमित नहीं है बल्कि यह चरित्र निर्माण और जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का मंच है। कार्यक्रम का समापन उल्लास, गर्व और नये सत्र के लिए नव उत्साह और संकल्प के साथ हुआ।