ट्रांसफार्मर से गिरी चिंगारी से 3 लाख की फसल जलकर स्वाह
07:48 AM Apr 05, 2025 IST
रेवाड़ी, 4 अप्रैल (हप्र)
बावल के गांव राजगढ़ के एक खेत में लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर से चिंगारी गिरने पर 3 लाख रुपये कीमत की गेहूं की फसल स्वाह हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियोंं को बुलाया गया। किसान कर्मबीर ने बताया कि राजगढ़ के मंदिर के अधीन ढाई एकड़ का भूखंड उसने परिवार चलाने के लिए कास्त पर लिया था। 20 हजार रुपये खर्च करके गेहूं की फसल कटाई करके रखी थी। बीती रात 10 बजे अचानक आये तेज अंधड़ के कारण खेत में लगे बिजली के ट्रांसफर से निकली चिंगारी फसल में जा गिरी और 3 लाख रुपये की फसल जल गई। गांव के सरपंच राकेश, पूर्व सरपंच कृष्ण सिंह, ग्रामीण रमेश, वेदप्रकाश, रामकिशन व मनोज ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पीडि़त किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की।
Advertisement
Advertisement