लाडवा के 30 गांवों के विकास पर खर्च किया जाएगा 2 करोड़ 97 लाख का बजट : कैलाश सैनी
लाडवा 28 मार्च (निस)
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र के 30 गांवों में 39 विकास कार्यों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से विधायक आदर्श नगर आवाम ग्राम योजना और सीएम अनाउंसमेंट के तहत 2 करोड़ 97 लाख 32 हजार रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। इस बजट से गली, नाली, शौचालय, पेंट, पाइप लाइन, चारदीवारी आदि विकास कार्यों का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। आदेशों के बाद जिला परिषद और डीआरडीए द्वारा इन कार्यों के निर्माण की शुरुआत कर दी गई है। इन परियोजनाओं को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में लाडवा हल्का का चहुंमुखी विकास तेज गति के साथ किया जा रहा है। गांवों के लोगों की सालों पुरानी मांग को पूरा करने के साथ लोगों को बेहतर रास्ते उपलब्ध करवाने और पानी निकासी की समस्या से निजात दिलवाने के लिए परियोजना तैयार की गई है।