ट्राइसिटी में कोरोना के 7 नये मामले
चंडीगढ़, 22 अगस्त (नस)
ट्राईसिटी में रविवार को कोरना संक्रमण के 7 नये मरीज सामने आए हैं। इनमें से चंडीगढ़ से 4 और मोहाली से 3 मरीज शामिल हैं, जबकि पंचकूला के लिए आज का दिन राहत भरा रहा है। यहां से कोई नया मामला सामने नहीं आया।
चंडीगढ़ में रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में की गई जांच के दौरान 4 रोगी कोविड संक्रमित मिले। ये रोगी सेक्टर 15, 32, खुडडा लाहोरा और मौलीजागरां में सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन में रह रहे 7 रोगियों को स्वस्थ देखते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया। शहर में 772151 लोग वैक्सीन की पहली और 271931 लोग दूसरा कोविड वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं। इस समय अस्पतालों में 41 सक्रिय कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 6 रोगियों की रिपोर्ट आना बाकी है।
पंचकूला में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच में एक भी कोविड मरीज सामने नहीं आया। बीते 24 घंटों में विभाग द्वारा 575 लोगों के सैंपलों की जांच की गई थी। वहीं, जिले के 12 सक्रिय मरीज उपचाराधीन हैं।
मोहाली में 3 नये केस, 3 ने दी मात
मोहाली (निस) : मोहाली जिले में रविवार को कोविड -19 के 3 नये मामले सामने आए हैं जबकि 3 मरीजों ने कोविड को मात दी है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 68567 पहुंच गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में ढकोली से एक केस व मोहाली से 2 केस शामिल है। जिले में अब तक कुल 68567 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 67452 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 57 मामले एक्टिव है। जबकि मरने वालों की संख्या 1058 हो गई है।