मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PGGC-11 का 67वां दीक्षांत समारोह: उपलब्धियों का जश्न, सफलता की नई उड़ान

03:27 PM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंडीगढ़, 23 मार्च (ट्रिन्यू)
स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-11 (PGGC-11) ने अपने 67वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में अकादमिक उत्कृष्टता का भव्य जश्न मनाया। यह दिन न केवल स्नातकों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचानने का भी अवसर था।

Advertisement

शिक्षा के मंदिर में सफलता की गूंज

समारोह की शुरुआत शैक्षणिक जुलूस के साथ हुई, जिसने पूरे माहौल को गरिमामयी बना दिया। कॉलेज प्रिंसिपल, प्रोफेसर डॉ. रमा अरोड़ा ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेश कुमार भाटिया, निदेशक, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में छात्रों की शैक्षणिक, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

उत्कृष्टता का सम्मान

इस भव्य आयोजन में कुल 429 डिग्रियां प्रदान की गईं, जिसमें 18 छात्रों को प्रतिष्ठित "रोल ऑफ ऑनर" से नवाजा गया, जबकि कई विद्यार्थियों को कॉलेज कलर से सम्मानित किया गया। यह सभी पुरस्कार उन छात्रों के कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण थे।

Advertisement

प्रेरणा और भविष्य की दिशा

स्नातकों को संबोधित करते हुए प्रो. राजेश कुमार भाटिया ने कहा कि यह डिग्री सिर्फ एक प्रमाण पत्र नहीं, बल्कि आपके ज्ञान, मेहनत और भविष्य की संभावनाओं की पहचान है। जीवन में चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास से करें और समाज में सार्थक योगदान दें। उनके यह शब्द छात्रों के लिए न केवल प्रेरणा बने, बल्कि उन्हें अपने भविष्य को संवारने की ऊर्जा भी दी।

समारोह का समापन: धन्यवाद और नई उम्मीदें

डीन डॉ. दीपशिखा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आयोजन समिति, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। इस दीक्षांत समारोह ने न केवल छात्रों की सफलता को मान्यता दी, बल्कि PGGC-11 के शैक्षणिक गौरव और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ते कदमों को भी दर्शाया।

Advertisement