चर्च में तोड़फोड़, पादरी के साथ मारपीट के मामले में 2 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 6 जून (हप्र)
पुलिस ने निकट के गांव खेड़की दौला में एक अस्थाई चर्च में तोड़फोड़ करने और पादरी के साथ मार पिटाई करने के मामले में बड़ी तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कल रविवार को खेड़की दौला में किराए के का स्थाई भवन में एक चर्च के पादरी ने खेड़की दौला थाने में 15- 20 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों सचिन और सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। सुरजीत के विरुद्ध दिल्ली उत्तर प्रदेश राजस्थान हरियाणा में हत्या हत्या के प्रयास चोरी मारपीट बलात्कार जैसे संगीन धाराओं के तहत 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। जबकि सचिन के विरूद्ध मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं । जिला पुलिस का दावा है कि अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले कोई भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उधर ज्ञात हुआ है कि गांव खेड़की दौला में कल शाम को शिकायत मिली थी कि पादरी के साथ मार पिटाई की गई है। चर्च को लेकर स्थानीय लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी और पोस्टर भी लगाए गए थे। चेतावनी दी गई थी कि वह अपना चर्च बंद कर दे।
इस बात को लेकर लोगों की भीड़ चर्च पहुंची और पादरी से बहस हुई इस बहस के बाद मार पिटाई हो गई और वहां सामान तोड़फोड़ दिया गया। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई की थी और केस दर्ज कर लिया गया था।