मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरिद्वार में फैक्टरी में लगी आग, 2 की मौत

05:00 AM Apr 08, 2025 IST
हरिद्वार में सोमवार को कैमिकल फैक्टरी में लगी आग से उठती लपटें और काबू पाने में जुटे फायर ब्रिगेड कर्मी।-प्रेट्र
हरिद्वार, 7 अप्रैल (एजेंसी)उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के बहादराबाद में एक रसायन फैक्टरी में भीषण आग लगने से फैक्टरी मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य झुलस गया। पुलिस ने बताया कि इब्राहिमपुर गांव में स्थित गणपति रसायन फैक्टरी में रविवार रात लगभग नौ बजे आग लग गयी, जिसपर करीब 12 घंटे बाद सोमवार को काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गयी, लेकिन दमकल विभाग की टीम काफी देर बाद मौके पर पहुंची। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोबाल ने बताया कि आग केमिकल से भरे टैंकरों में लगी जो जल्द ही पूरी फैक्टरी में फैल गई। आग से फैक्टरी मालिक महेश अग्रवाल और एक अन्य कर्मचारी संजय कुमार की झुलसकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी जोगेंद्र सैनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Advertisement

Advertisement