सोलन में दुष्कर्म, मोहाली में ज़ीरो एफआईआर दर्ज
मोहाली की रहने वाली युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म को अंजाम दिया। पीड़ित युवती सोशल मीडिया के माध्यम से सोलन (हिमाचल प्रदेश) निवासी मुकुल देव के संपर्क में आई जिसे उसने बातों में फंसाकर उसके साथ संबंध बना लिए और शादी करने का झांसा दिया। गर्भवती होने पर उसने उससे मिलना बंद कर दिया। आरोपी के खिलाफ 29 वर्षीय महिला के साथ कई बार दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। यह आरोप मोहाली की रहने वाली पीड़ित युवती ने लगाया है। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसके साथ कई बार जबरदस्ती की और उसे धमकाया भी। इस सबंध में एसएचओ मटौर कुलवंत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी ) की धारा 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत थाना मटौर में ज़ीरो एफआईआर दर्ज की है। चूंकि यह घटना सोलन में हुई थी, इसलिए यह मामला हिमाचल प्रदेश की संबंधित पुलिस थाना को जांच के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई हिमाचल पुलिस करेगी। अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की अन्य जांच वहीं होगी।