मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोक्ष 2025 : सुगंधा मिश्रा की हंसी और कुटले खान की धुनों पर झूमा शूलिनी

04:27 AM Apr 01, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सोलन, 31 मार्च (निस)शूलिनी यूनिवर्सिटी के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव मोक्ष 2025 में संगीत, नृत्य और मनोरंजन की धूम रही। हास्य कलाकार सुगंधा मिश्रा की मजेदार कॉमेडी और गायक कुटले खान की रॉक बीट्स ने समापन समारोह में समां बांध दिया।
Advertisement

उत्सव में निशय त्रिपाठी को मिस्टर मोक्ष और समिति मंता को मिस मोक्ष 2025 का खिताब दिया गया। हिमालयन क्वीन प्रतियोगिता में श्रेष्ठा विजेता रहीं, जिन्हें 7,500 रुपए और लैक्मे गिफ्ट वाउचर मिला, जबकि सुनीता उपविजेता रहीं।

शूलिनी यूनिवर्सिटी के धवनी बैंड, भांगड़ा और नाटी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हिमाचल गॉट टैलेंट के 11 वर्षीय ऋषभ राणा के नृत्य ने सबको मंत्रमुग्ध किया।

Advertisement

फैशन शो में छात्रों ने शानदार रैंप वॉक किया। 'वूमन ऑफ सब्सटेंस' अवॉर्ड डॉ. अदिति शर्मा को मिला, जबकि छात्र वर्ग में बीबीए की रानू ने पहला और बायोटेक्नोलॉजी की कुशी ने दूसरा स्थान हासिल किया।

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने अपने हास्य और गायन से खूब मनोरंजन किया। समापन में प्रसिद्ध गायक कुटले खान के रॉक शो पर दर्शक झूम उठे। आयोजकों ने उत्सव को सफल बनाने में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया।

 

Advertisement