मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों का अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना

07:09 AM Apr 04, 2025 IST
अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण। -निस

नाहन, 3 अप्रैल (निस)
जिला सिरमौर के नाहन विकास खंड की विक्रमबाग पंचायत के मंढेरवा गांव में निर्माणाधीन पुल का काम लटकने से खफा ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं नाहन के पूर्व विधायक डा. राजीव बिंदल के नेतृत्व में विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में महिला, बुजुर्ग व बच्चे भी शामिल रहे। धरने पर बैठे ग्रामीणों का प्रदर्शन तब तक खत्म नहीं हुआ, जब तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय से बाहर आकर ग्रामीणों से नहीं मिले। करीब एक घंटे तक नारेबाजी के बाद अधीक्षण अभियंता ई. अरविंद शर्मा और नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता ई. आलोक जनवेजा ग्रामीणों से मिलने पहुंचे। इस दौरान राजीव बिंदल सहित ग्रामीणों ने पुल निर्माण को लेकर तीखे सवाल दागे। एक प्रदर्शनकारी महिला ने तो अधिकारियों से यहां तक कह दिया कि बरसात के मौसम में यदि गांव में किसी की मौत हो जाए, तो पुल न होने के कारण 2-2 दिन अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ता है। हालांकि अधिकारी बजट मिलते ही पुल का काम पूरा करने को लेकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन लोग इस बात पर अड़े रहे कि पुल का काम कब तक पूरा होगा, इसका समय निर्धारित कर दें, तभी वह अपना धरना प्रदर्शन खत्म करेंगे। इस पर अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर यानी 20 मई तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
तब जाकर ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि मंढेरवा गांव में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा स्वीकृत 18 करोड़ से निर्मित हो रहे पुल का 10 प्रतिशत निर्माण कार्य अभी तक पूरा न होने से लोगों में रोष है।

Advertisement

Advertisement