सराय काले खां से करनाल तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की तैयारी
साइट ऑफिस के लिए जमीन की तलाश
सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
दिल्ली के सराय काले खां से करनाल रैपिड रेल प्रोजेक्ट को लेकर सोनीपत में एक बार फिर गतिविधियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा सराय काले खां से करनाल तक प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण को गति देने के लिए अब सोनीपत में साइट कार्यालय और निर्माण कार्य के लिए जरूरी जमीन की तलाश शुरू हो चुकी है।
पहले इस उद्देश्य के लिए भिगान टोल प्लाजा के पास जमीन को चिह्नित किया गया था, लेकिन यह जमीन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन होने के कारण एनसीआरटीसी को हस्तांतरित नहीं की गई। कारण एनएचएआई ने स्पष्ट तौर पर इस भूमि को देने से इनकार कर दिया, जिसके चलते परियोजना की रफ्तार पर अस्थायी विराम लग गया था।
अब परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने जीटी रोड स्थित अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित भूमि का निरीक्षण शुरू कर दिया है। यदि यह भूमि उपयुक्त पाई जाती है और कानूनी-अधिकारिक प्रक्रियाएं समय पर पूरी हो जाती हैं, तो माना जा रहा है कि जल्द ही रैपिड रेल परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
सोनीपत को मिलेगी नई पहचान
रैपिड रेल प्रोजेक्ट के जरिए सोनीपत न केवल दिल्ली से सीधे जुड़ जाएगा, बल्कि यहां के लोगों को अत्याधुनिक परिवहन प्रणाली का लाभ भी मिलेगा। दिल्ली से करनाल तक प्रस्तावित इस कॉरिडोर में सोनीपत एक प्रमुख स्टेशन के रूप में शामिल है, जिससे यहां पर रोजगार, विकास और व्यापार की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।