सरकार गेहूं सीजन में देगी सभी सुविधाएं : चीमा
संगरूर, 5 अप्रैल (निस)
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा में ट्रक यूनियन द्वारा आयोजित श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य की अनाज मंडियों में गेहूं के पूरे सीजन का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री चीमा ने सभी ट्रक मालिकों और ऑपरेटरों को गेहूं सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यूनियन प्रबंधकों का यह बढ़िया प्रयास है कि हर सीजन की शुरुआत ऐसे धार्मिक समारोह से की जाती है। उन्होंने यूनियन अध्यक्ष अवतार सिंह तारी को भी बधाई दी तथा सभी की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गेहूं खरीद से जुड़े हर वर्ग की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी को भी पूरे सीजन में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
गौशाला में बने नए शेड का उद्घाटन
पंजाब के कैबिनेट मंत्री और दिड़बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरपाल सिंह चीमा आज वडियाला गौशाला दिड़बा में श्री मद भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने दिड़बा गौशाला में 10 लाख रुपए की लागत से बने नए शेड का उद्घाटन भी किया।
चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य निवासियों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के अपने अभियान के तहत दिड़बा विधानसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास सुनिश्चित कर रही है।