मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संभल में वकीलों ने जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में की हड़ताल

04:09 AM Mar 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage
संभल(उप्र) 24 मार्च (एजेंसी)शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को जिले की अदालतों में वकीलों ने एक दिन की हड़ताल की। वकीलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने यह कदम मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष को न्यायिक आयोग में बयान दर्ज कराने से रोकने के लिए उठाया है। वहीं, पुलिस के अनुसार जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है।
Advertisement

चंदौसी के जिला न्यायालय बार के अध्यक्ष मोहम्मद नजर कुरैशी ने बताया कि आज जिले में संभल, चंदौसी और गुन्नौर सभी अदालतों में हड़ताल की गई। उन्होंने कहा कि जफर अली को पुलिस द्वारा गलत ढंग से फंसाया गया है। उनके खिलाफ कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं थी। उसके बाद भी उनको जेल भेजा गया जो कि पुलिस की गलत कार्यवाही है।

कुरैशी ने कहा हम इसका विरोध करते हैं और जल्द ही आगे की रणनीति तय करेंगे दीवानी अदालत के अधिवक्ता शकील अहमद ने कहा कि जफर अली को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज लखनऊ में न्यायिक आयोग के सामने अपना बयान देना था, इसलिए उनको रोकने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिवक्ता अब्दुर्रहमान ने कहा कि पुलिस ने गलत कार्यवाही की है। वकीलों ने कहा कि आज शाम बैठक में पूरे प्रदेश में हड़ताल करने की रणनीति बनाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi Newslatest news