श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सम्मानित
कैथल, 6 अप्रैल (हप्र)
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल कैथल शाखा ने केजी-2 और कक्षा पांचवीं के छात्रों के लिए स्नातक दिवस का जश्न हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया। समारोह के बाद नये शामिल हुए परिवारों के लिए अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रिंसिपल और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर मनमीत सिंह ने अभिभावकों और छात्रों का स्वागत किया। ओरिएंटेशन के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल बिकास सिंघा ने स्कूल के पाठ्यक्रम पर एक ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। इसमें अभिभावकों को शैक्षणिक संरचना और लक्ष्यों की स्पष्ट समझ मिली। आईएनटीएसओ ओलंपियाड में उत्तीर्ण छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अभिभावकों के सामने मंच पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सुश्री शीतल जोनल कोऑर्डिनेटर, एओ मनमीत सिंह, के-4 प्रभारी मोनिका भारद्वाज की उपस्थिति ने समारोह को गौरवान्वित किया।
प्रिंसिपल बिकास सिंघा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की तरक्की के रास्ते खोलती है, इसलिए बच्चों के साथ साथ माता पिता को भी चाहिए कि वे बच्चों की शिक्षा में सहयोग करें। इस मौके पर स्कूल का शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित थे।