मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा ने जनता को धर्म-जाति के नाम पर किया गुमराह : कुमारी सैलजा

04:56 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
सांसद कुमारी सैलजा।
सिरसा, 15 अप्रैल (हप्र)सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता को धर्म, जाति के नाम पर गुमराह किया है और झूठे वादे कर सत्ता हासिल की है। लेकिन आज भाजपा सरकार जनता से किए वादों से मुकर रही है, न महिलाओं को लक्ष्मी योजना के तहत कोई सम्मान मिला है, एचकेआरएन के तहत लगे युवाओं से नौकरी छीनी जा रही है, महंगाई सातवें आसमान है, बेरोजगारी के चलते प्रदेश में नशे का धंधा और अपराध बढ़ रहे हैं, विकास के नाम पर केवल घोषणाएं ही है, धरातल पर कुछ भी नहीं है, आज जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है।
Advertisement

वे मंगलवार को हिसार रोड स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आनंद सरोवर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं, जहां पर आनंद सरोवर की संचालिका राजयोगिनी बीके बिंदू ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांसद के साथ डा. वाई के चौधरी, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, कृष्णा फोगाट, कर्ण चावला आदि मौजूद थे। इस मौके पर सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान समाज को एक नई दिशा दे रहा है उसके संदेश एक ओर जहां व्यक्तित्व विकास में सहायक है, वही मानवता के लिए अहम है। सांसद कुमारी सैलजा ने चंद्रशेखर मेहता के पिता जयदयाल मेहता के निधन पर सिरसा स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। इससे पहले सैलजा ने गुरु नानक चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह वेदवाला के दामाद स. प्रीतम सिंह के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की।

 

Advertisement

Advertisement