शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को किया नमन
कैथल, 22 मार्च (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज के सायंकालीन सत्र में शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर इतिहास विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता और इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ. आशा एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम की संयोजक डॉ. आशा ने भगत सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बहुमूल्य योगदान का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में छात्र सलोनी, रिया और सान्या ने अपने भाषण द्वारा भगत सिंह और उनके अन्य साथियों के जीवन पर प्रकाश डाला और स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा दिए गए योगदान को विद्यार्थियों से अवगत करवाया।
छात्र प्रिंस ने भगत सिंह का सुंदर पोस्टर बनाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. हरिंदर गुप्ता ने बताया कि आज के युवा को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए और यदि वह उनके जीवन से एक प्रतिशत भी शिक्षा ग्रहण कर सकें तो भी वह नशे से दूर रहकर देश सेवा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों को करने की प्रेरणा हमें प्रबंधन समिति एवं राष्ट्रीय विद्या समिति के प्रधान अश्वनी कुमार शोरेवाला, उनकी पूरी टीम एवं प्राचार्य डॉ. सत्यवीर महला द्वारा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. इला, डॉ. मनिका गुप्ता, डॉ. मीनूअग्रवाल, डॉ. संयोगिता शर्मा, प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. रेखा गुप्ता, प्रो. दीपिका गुप्ता, प्रो. रंजू निरवानी आदि उपस्थित थे।