Veteran Organization Bhiwani ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
भिवानी, 24 मार्च (हप्र) : पंजाब में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार को वेटरन संगठन भिवानी एवं किसान सभा ने प्रदर्शन किया। स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर नारेबाजी की तथा पंजाब की आप सरकार का पुतला फूंककर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। धरने व प्रदर्शन की अध्यक्षता वेटरन संगठन भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने की।
Veteran Organization Bhiwani ने पुलिस पर हमला करने का लगाया है आरोप
सूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने बताया कि बीते 13-14 मार्च की रात को कर्नल बाठ और उनके बेटे पटियाला के एक रेस्तरां में भोजन कर रहे थे। उसी समय कुछ सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठी-डंडे और बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। इस हमले के सीसीटीवी फुटेज ने पूरे मामले की गंभीरता को उजागर कर दिया। इस मामले को लेकर पूर्व सैनिकों में असंतोष बढ़ा है।
इस मौके पर किसान सभा से कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि इस आम आदमी पार्टी प्रदेश में गुंडाराज चला रही है तथा कुछ दिन पहले किसानों से भी दुर्व्यवहार किया गया था। एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के साथ इस तरह की मारपीट किसी भी राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिस अनुशासन के लिए घोर अपमान है।
पत्नी ने धरना देकर की थी कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि इस मामले में कर्नल बाठ की पत्नी और कई पूर्व सैनिक पटियाला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पंजाब की आप सरकार को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कानून व्यवस्था की गरिमा बनी रहे और भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोका जा सके।
Veteran Organization Bhiwani के प्रदर्शन में शामिल रहे ये लोग
इस अवसर पर कामरेड ओमप्रकाश, कैप्टन कलम सिंह, दिलबाग ग्रेवाल, राजकुमार सिपर, जयचंद, कैप्टन फतेह सिंह, कैप्टन सहरावत, सूबेदार मेजर दिनेश तंवर फूलपुर, नरेश शर्मा, नरेंद्र धनाना, दिलबाग ग्रेवाल, संतोष देशवाल, सुखदेव पालवास, रतन कुमार जिंदल, सुखबीर सांगवान, नरेन्द्र श्योकंद, राजेंद्र धानक सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं किसान सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।