तीन दिन में भरना होगा बिजली का बिल, नहीं तो कटेगा कनेक्शन
जींद (जुलाना), 24 मार्च (हप्र) : दक्षिण हरियाणा बिजली निगम की जुलाना सब डिवीजन के 90 करोड़ 28 लाख रुपये 9391 उपभोक्ताओं की तरफ ( बिजली का बिल) बकाया हैं। अब बिजली निगम ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है अगर तीन दिन के अंदर बकाया बिल नहीं भरा गया तो उनके कनेक्शन काटे जाएंगे।
इस मसले को लेकर सोमवार को जुलाना सब डिवीजन के उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने एरिया इंचार्जों की बैठक ली और सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गांवों में उपभोक्ताओं की तरफ बकाया राशि पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिल नहीं अदा करने के कारण निगम का लगभग 90 करोड़ 28 लाख रुपये 9391 उपभोक्ताओं की तरफ बकाया हैं।
उपभोक्ता बिल नहीं भर रहे हैं और न ही प्रदेश सरकार की अंत्योदय फैमिली योजना के तहत बिल माफ करवा रहे हैं। ऐसे में अब उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उपमंडल अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि जो भी उपभोक्ता बिल का बिल नहीं भर रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके मीटर उखाड़े जाएं।
उपभोक्ताओं को बिल निगम की बकाया राशि देनी ही होगी अन्यथा उनके कनेक्शन काटे जाएंगे और बाद में अगर वे बिजली चोरी करते पाए गए तो उनके खिलाफ बिजली चोरी का केस बनाया जाएगा। बिजली चोरी के केस बिजली एवं सिंचाई थाना को भेजे जाएंगे, ताकि बिजली चोरों से रिक्वरी करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे बिजली बिल की बकाया राशि निगम को अदा करें और समय पर बिल भरना सुनिश्चित करें ताकि उपभोक्ताओं को बिजली की पर्याप्त सुविधा दी जा सके।
रास्ते में खम्बा लगाकर भूले बिजली निगम के कर्मचारी, अनिल विज से लगाई गुहार