भाजपा सरकार दे रही है खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा : नवीन बंटी
बहादुरगढ़, 24 मार्च (निस)
भाजपा युवा मोर्खेचा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि खेलों में भाग लेने से एक तरफ जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं आज खेलों में रोजगार के सुनहरे अवसर भी मौजूद हैं। इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने गांव सोलधा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कही। क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे मुख्य अतिथि नवीन बंटी का आयोजन कमेटी के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा पौधा, तस्वीर भेंट कर व पगड़ी बांधकर सम्मान किया।
खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार खेल व खिलाड़ियों का बढ़ावा देने का काम कर रही हैं। भाजपा सरकार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पदक अनुसार सरकारी नौकरी, नकद इनाम धनराशि तथा मान सम्मान देने की काम कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बजट में भी खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान किया है और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं।