मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवा खेल से जुड़ेंगे तो नशे से रहेंगे दूर : गौरव गौतम

04:20 AM Apr 08, 2025 IST
खेल मंत्री गौरव गौतम
होडल, 7 अप्रैल (निस)खिलाड़ी अपनी पूरी लगन के साथ खेलों में मेहनत करें। उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। खिलाड़ियों के लिए सभी जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को यह बात कही। वे गांव बंचारी के चौधरी चरण सिंह भवन में आयोजित की जा रही हरियाणा राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
Advertisement

उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को खेलों से जोड़ें। युवा अगर खेल से जुड़ेगा तो वह निश्चित तौर पर नशे से दूर रहेगा। गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। इसी उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश के खेल स्टेडियम इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन सुविधा के साथ सुसज्जित करने की दिशा में कार्य किया है। प्रदेश के सभी स्टेडियम के साथ-साथ जिला पलवल के समस्त स्टेडियम को भी बेहतरीन बनाया जाएगा, ताकि वहां से सभी खेलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदेश को मिलें, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।

उन्होंने गांव बंचारी के सरपंच की मांग पर खेल अधिकारियों को गांव के स्टेडियम का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, नसीब सिंह, दलबीर सिंह, सरपंच सीताराम, 52 पंच के प्रधान अरुण जेलदार और नंबरदार नारायण सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement