युवा खेल से जुड़ेंगे तो नशे से रहेंगे दूर : गौरव गौतम
उन्होंने सभी अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को खेलों से जोड़ें। युवा अगर खेल से जुड़ेगा तो वह निश्चित तौर पर नशे से दूर रहेगा। गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। इसी उद्देश्य से सरकार ने प्रदेश के खेल स्टेडियम इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन सुविधा के साथ सुसज्जित करने की दिशा में कार्य किया है। प्रदेश के सभी स्टेडियम के साथ-साथ जिला पलवल के समस्त स्टेडियम को भी बेहतरीन बनाया जाएगा, ताकि वहां से सभी खेलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रदेश को मिलें, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
उन्होंने गांव बंचारी के सरपंच की मांग पर खेल अधिकारियों को गांव के स्टेडियम का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निर्देशित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, नसीब सिंह, दलबीर सिंह, सरपंच सीताराम, 52 पंच के प्रधान अरुण जेलदार और नंबरदार नारायण सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।