मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर

05:00 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) (एजेंसी) : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी माओवादी समेत तीन नक्सली मारे गए। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह आठ बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। उन्होंने बताया कि मारे गए एक नक्सली की पहचान तेलंगाना के वारंगल निवासी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में हुई है, जो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) का सक्रिय सदस्य था। यह माओवादियों का सबसे मजबूत संगठन है।मुरली के सर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। 
Advertisement

Advertisement