ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में की इफ्तार पार्टी
05:00 AM Mar 29, 2025 IST
न्यूयॉर्क (एजेंसी): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन मुस्लिम समुदाय से किए गए अपने वादों को पूरा कर रहा है और ‘पश्चिम एशिया में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए अथक कूटनीतिक प्रयासों में लगा हुआ है।’ ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ‘व्हाइट हाउस’ में वार्षिक इफ्तार रात्रिभोज की मेजबानी करते हुए ये टिप्पणियां कीं। साथ ही उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन करने वाले ‘लाखों मुस्लिम-अमेरिकियों’ का भी शुक्रिया अदा किया। ट्रंप ने कहा, ‘यह रमजान का पवित्र महीना है और मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से कहना चाहता हूं - रमजान मुबारक।’
Advertisement
Advertisement