मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर सीड्स व पेस्टिसाइड डीलर एसोसिऐशन ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

04:50 AM Apr 08, 2025 IST
रादौर में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन देने पहुंचे एसोसिऐशन सदस्य। -निस
रादौर, 7 अप्रैल (निस)सीड्स एंड पेस्टिसाइड डीलर एसोसिएशन से जुड़े दुकानदार सोमवार को अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। कृषि मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में एसोसिएशन के सदस्यों ने मांग की कि प्रदेश सरकार द्वारा बीज व कीटनाशक के प्रभावी वितरण के लिए अधिनियम में संशोधन किए है, जिसमें कई दंड का प्रावधान किया जा रहा है।
Advertisement

इसमें विक्रेता के लिए गैर जमानती और संज्ञेय अपराध की श्रेणी व पुलिस हस्तक्षेप चिंता का विषय बने हुए है। ज्ञापन में कहा गया कि लाइसेंसधारी विक्रेता सीलबंद उत्पाद की खरीद-बेच करते हैं। विक्रेता की भागीदारी तय करना क्योकि उत्पाद की गुणवत्ता उत्पादक व पैककर्ता के हाथ में है और प्रयोग किसान के हाथ में है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि गैर जमानती अपराध की श्रेणी खत्म की जाए और लाइसेंस धारक स्थिति में अव्यवहारिक है। पुलिस हस्तक्षेप खत्म किया जाए। संज्ञेय अपराध बिना जांच प्राकृुतिक परिस्थितियों को देखते संज्ञेय श्रेणी में रखना उचित नहीं है। हरियाणा के बीज उत्पादको ने पूरे देश में अपना नाम कमाया है। दंड का प्रावधान करते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। कृषि मंत्री राणा ने एसोसिऐशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर पूरा करवाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news