मांगों को लेकर किसान महापंचायत 18 को
चरखी दादरी (हप्र) : बाढड़ा कस्बे की अनाज मंडी में शनिवार को सामाजिक संगठनों की बैठक में किसानों की लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही 18 मार्च को किसान महापंचायत आयोजित करने का फैसला लिया गया। इस दौरान बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी समेत अनेक मुद्दों को लेकर महापंचायत में बड़े निर्णय लेने की बात कही गई। बाढड़ा की अनाजमंडी में नंबरदार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजबीर सिंह हंसावास की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि क्षेत्र के किसानों के हितों के लिए सभी सामाजिक संगठन एकजुट होकर संघर्ष करें। किसानों की विभिन्न मुद्दों को लेकर 18 मार्च को किसान महापंचायत की जाएगी और उसके ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार के लिए 7 सदस्यीय कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में जिला पार्षद इंजीनियर सुनील हड़ौदी, रामकिशन फौजी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, खाप नेता सज्जन सिंह डांडमा, राजबीर नंबरदार, प्रदीप बाढड़ा, विकास भांडवा, जयबीर बाढड़ा, सरपंच कुलबीर गोपी, ढिल्लू बाढड़ा, रोहताश बलाली, बलजीत बाढड़ा, अनिल बेरला मौजूद रहे।