मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर में आग लगाने के आरोपी को किया गिरफ्तार

02:28 AM Mar 17, 2025 IST

फरीदाबाद, 16 मार्च (हप्र) : पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाने के मामले में पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी नवीन नगर में अंकित निवासी विनय नगर ने एक शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 14 मार्च को सुरेंद्र जो पिछले 8-10 साल से उनके घर आता-जाता है, सुबह उनके घर आया और होली के त्योहार पर उसने शराब पीने को कहा, जिसको घर पर शराब पीने से मना कर दिया।

Advertisement

इसी बात को लेकर सुरेंद्र ने शिकायतकर्ता के घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिसमें उसका घर का सामान जल गया। जिस शिकायत पर थाना पल्ला में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने सुरेंद्र निवासी कलानौर रोहतक हाल बदरपुर दिल्ली को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर नया पल्ला पुल से गिरफ्तार किया है।

Advertisement

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका शिकायकर्ता के घर करीब 8-10 साल से आना जाना है, 7 मार्च को शिकायतकर्ता अंकित की बहन की शादी थी, शादी के दौरान उसकी अंकित के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए उसने होली के दिन अंकित के घर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisement
Tags :
faridabadघर में आगपुलिस चौकी नवीन नगर