मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस ले सरकार : भाकियू

04:00 AM Apr 06, 2025 IST
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में शनिवार को किसान भवन में मीटिंग करते भाकियू पदाधिकारी। -हप्र
चरखी दादरी, 5 अप्रैल (हप्र)भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अध्यक्षता में शनिवार को बाढड़ा के किसान भवन में मीटिंग का अायोजन किया गया। मीटिंग में भाकियू ने प्रदेश सरकार से बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने, ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करने एवं गेहूं खरीद जल्द शुरू करने की मांग की है।
Advertisement

भाकियू अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने बताया कि सरकारी खरीद के दौरान कभी आढ़तियों पर खरीद गुणवत्ता संबंधी नए नियम थोपने, तो कभी अन्य अव्यवस्थाएं रहीं और खरीद सुचारू ढंग से नहीं हो जा रही है। अब फसलों के रकबे के सत्यापन से लेकर समय पर खरीद शुरू न करके किसानों को छोटे व्यापारियों को औने पौने दामों में फसल बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही बिजली बिलों में बढोत्तरी को वापस लेने की मांग उठाई। इस मौके पर पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, रणधीर सिंह हुई, ओमप्रकाश उमरवास, ईश्वर सिंह भी इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement