बजट में फिर मेट्रो की बात, 10 साल में गुरुग्राम को न नई मेट्रो, न बस अड्डा मिला : पंकज डावर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि बतौर वित्तमंत्री सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करके बड़ी-बड़ी बातें तो कर दी, लेकिन उन्हें अपनी ही सरकार के इतिहास पर भी नजर डालनी चाहिए थी।पिछले 10 साल में गुरुग्राम को नई मेट्रो नहीं मिली। मेट्रो एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी। ऐसे में वे नई मेट्रो के काम को बजट में शामिल करके गुरुग्राम के लोगों के साथ छलावा के अलावा कुछ नहीं कर रहे।
पंकज डावर ने कहा कि पहले तो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में मेट्रो के विस्तार को कई बार शामिल किया, इस बार उसी ढर्रे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी चले हैं। उन्होंने भी गुरुग्राम में मेट्रो को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। यह जुमले के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता। क्योंकि वर्षों से मेट्रो को आगे बढ़ाने की बात हो रही है, हुआ कुछ नहीं। डावर ने गुरुग्राम के लिए इसे सरकार की उदासीनता ही बताया कि बजट 2025 में यहां के बस अड्डे और नागरिक अस्पताल के निर्माण से संबंधित कुछ बात नहीं की गई। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता के लिए हरियाणा की भाजपा सरकार का बजट बेमानी है। गुरुग्राम समेत हरियाणा के कई अस्पतालों को 70 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस देने की घोषणा पर कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि अस्पतालों में सुविधाएं तो सरकार दे नहीं रही। एबुलेंस देकर मरीजों को दिल्ली, रोहतक रेफर करने का काम ही होगा।