प्रबंधन को लेकर ग्राम पंचायत और मंदिर कमेटी में टकराव के हालात
04:51 AM Apr 06, 2025 IST
अम्बाला, 5 अप्रैल (हप्र)
माता बाला सुंदरी देवी मुलाना मंदिर के प्रबंधन को लेकर पंचायत और मंदिर कमेटी में टकराव के हालात बन गये हैं। सीएम सैनी ने पूरे प्रकरण को जिला कष्ट निवारण कमेटी में भेजने की सिफारिश की दी है। पहले मंदिर कमेटी सारे इंतजाम करती थी लेकिन इस बार ग्राम पंचायत के दखल ने पूरी व्यवस्था को बदल दिया है। पंचायत ने हाल ही में एक प्रस्ताव पास कर मंदिर परिसर की 31 कनाल जमीन पर पंचायत का कब्जा होने की बात कही। इसी बात को लेकर गत दिनों पंचायत के हक में प्रशासनिक पहल हुई थी लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने जो मंदिर कमेटी से जुड़े हैं ने आपत्ति जता दी। मंदिर परिसर में एक बैठक हुई और चेतावनी दी गई कि अगर ग्रपंचायत का दखल यहां किया गया तो सहन नहीं किया जायेगा।
Advertisement
Advertisement