मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश को विकास के सही रास्ते पर ले जाने की लड़ाई लड़ेंगे : दीपेंद्र हुड्डा

04:08 AM Apr 06, 2025 IST
सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जनभावना की नींव पर नहीं बल्कि झूठ, फूट और लूट की नींव पर बनी है। भाजपा ने लूट का पैसा चुनाव में पानी की तरह बहाया। सरकार बनने के बाद से ही भाजपा का घमंड सातवें आसमान पर है। इससे प्रदेश की जतना आजिज आ चुकी है।

दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को बरोदा विधानसभा कार्यालय पर आयोजित धन्यवाद समारोह में पहुंचे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बरोदा हलके में कांग्रेस पार्टी की जीत के लिये जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आगे की लड़ाई अब से शुरू होती है। 28 राज्यों में विपक्ष का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हरियाणा में हुआ। विपक्ष को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 48 फीसदी हरियाणा में मिला। विधानसभा चुनाव में थोड़ी कसर रह गयी। फिर भी कांग्रेस पार्टी के 37 विधायक चुने गये और मत प्रतिशत भी भाजपा के बराबर आया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पहले कहते थे कि एचकेआरएन कर्मचारियों को पक्का करेंगे। चुनाव के बाद पक्का करना तो दूर हजारों कर्मचारियों को हटा दिया गया। चुनाव से पहले हरियाणा में तीन चौथाई लोगों के बीपीएल कार्ड बनवा दिये, अब चुनाव बाद उनके कार्ड कटवाने के नियम बना रहे हैं और प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisement

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने पूरे प्रदेश में कांग्रेस को भाजपा के बराबर मत प्रतिशत देकर मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे। हरियाणा को विकास के सही रास्ते पर लेकर जाने की लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर बाबा भले गिरि जी महाराज, सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, विधायक बलराम दांगी, विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक कुलदीप वत्स, पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, मुकेश तायल, मनोज रिढ़ाऊ, सुरेंद्र छिक्कारा आदि भी मौजूद रहे।

 

Advertisement