मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नप चेयरपर्सन ने 31 लाख से बने लंगर हाल का किया उद्घाटन

05:33 AM Apr 07, 2025 IST
featuredImage featuredImage
कैथल में सुरभि गर्ग का सम्मान करते सेक्टरवासी।-हप्र

कैथल, 6 अप्रैल (हप्र)
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सेक्टर-20 में रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने यहां लक्ष्मीनारायण मंदिर में 31 लाख रुपये से बने लंगर हाल का उद्घाटन किया। इस दौरान हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, प्रधान शिव नारायण गोयल, एके सरदाना, पंकज मित्तल, जगदीश गोयल, मनोज सिंगला सहित मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राम नवमी पर सेक्टर वासियों की तरफ से निकाली गई शोभायात्रा में भी चेयरपर्सन सुरभि गर्ग शामिल हुई। उन्होंने शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

नप चेयरपर्सन ने कहा कि सेक्टर में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी व सेक्टर वासियों ने मंदिर में हाल के निर्माण की मांग रखी थी, जो अब पूरी हो गई है। इस अवसर पर प्रवीण मंगला, पवन मार्बल, धनश्याम मित्तल, राजकुमार शर्मा, रवि गोयल, रेनू सिंगला, कमल मित्तल, ललित गोयल, कमलेश गांधी, सुदेश सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement