मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

16 राज्यों को पछाड़ हरियाणा ने लहराया परचम, बना ओवरऑल चैंपियन

05:07 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
डबवाली के गांव चौटाला में 'राष्ट्रीय एकीकरण शिविर' के समापन समारोह में प्रतिभागियों की पुरस्कार वितरण करते विधायक अर्जुन चौटाला व अन्य।-निस
इकबाल शांत/निस

डबवाली, 15 अप्रैल
गांव चौटाला में भारत स्काउट्स व गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित 'राष्ट्रीय एकीकरण शिविर' का मंगलवार को समापन हो गया। सभी प्रतियोगिताओं में 16 राज्यों में से हरियाणा ओवरऑल प्रथम रहा। ईस्टर्न रेलवे ने द्वितीय एवं राजस्थान ने तृतीय स्थान हासिल किया। समापन समारोह में रानियां विधायक अर्जुन चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisement

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि एकीकरण शिविर राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने वाला है। प्रतिभागियों ने चौटाला गांव से मिले प्रेम और सेवा भाव को अविस्मरणीय बताया। स्टेट बीएसजी कमिश्नर आईएएस मनी राम शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया के दिशा निर्देशन में इस सफल आयोजन पर एलओसी सुरेखा श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम नोडल डीओसी डॉ. इन्द्रसेन एवं जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चौटाला के सभी स्कूलों के स्टाफ तथा सिरसा स्काउट्स व गाइड टीम की सराहना की। अंत में सभी विजेताओं को क्रमवार प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।

Advertisement

कार्यक्रम में एसटीसी एलएस वर्मा, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बद्दी के कुलपति डॉ. आरके गुप्ता, प्रदीप गोदारा, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार, पंचायत समिति सदस्य भोजराज एवं बलवीर कड़वासरा, प्राचार्या पायल, महेंद्र कुमार प्रबंधक शीतल हाई स्कूल, पूर्व सरपंच आत्माराम एवं व्यापार मंडल चौटाला के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Advertisement