मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आमजन की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करें अधिकारी : महापौर

05:46 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
करनाल में मंगलवार को अधिकारियों को निर्देश देती महापौर रेणु बाला गुप्ता। -हप्र

करनाल, 15 अप्रैल (हप्र)
आमजन की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का संकल्प लेकर महापौर रेनू बाला गुप्ता कार्य कर रही हैं। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को जन सुनवाई करते हुए कहा कि भाजपा का लक्ष्य हर वर्ग के हित, प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि पर केन्द्रित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरियाणा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के तहत नागरिकों की सुविधाओं हेतु विकास कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के रास्ते पर चल हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और इस मूल मंत्र के माध्यम से सुशासन पर जोर दिया जा रहा है।

Advertisement

जन सुनवाई के दौरान महापौर के समक्ष सड़कों के गड्ढे भरने, सीवरेज की सफाई, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करना तथा अतिक्रमण को हटाने जैसी शिकायतें आईं। उन्होंने एक-एक कर सभी नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को बुलाकर उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके पास आमजन की जितनी भी शिकायतें आती हैं, उसका जल्द से जल्द निराकरण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यों के प्रति गम्भीर रहें, किसी प्रकार की कोताही न बरते और तय समय-सीमा में लोगों की समस्याओं का समाधान करें।

Advertisement

उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे कार्यालय में आते समय अपनी शिकायतें लिखित रूप में लेकर आएं और अपना मोबाइल नम्बर भी अवश्य लिखें।

Advertisement