भारत के संविधान में डॉ. अम्बेडकर का राष्ट्र प्रेम अतुलनीय है : सुरेन्द्र सेलवाल
उकलाना मंडी,15 अप्रैल (निस)
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 7वें छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डॉ. अम्बेडकर युवा संगठन एवं ग्राम पंचायत गांव हसनगढ़ में किया गया। इस समारोह में अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी नयी दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुरेन्द्र सेलवाल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। उन्होंने 'सबसे बड़े राष्ट्र-प्रेमी डॉक्टर अम्बेडकर' शोध पत्र को जारी किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ. संजीव माथुर असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, नरसिंह सेलवाल, विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता दर्शन सिंह, ओमप्रकाश मुवाल कृषि अधिकारी व सरपंच प्रतिनिधि उदयवीर सिंह की अध्यक्षता में इस शोध पत्र का विमोचन किया गया।
डॉ. सुरेंद्र सेलवाल ने कहा कि भारतीय संविधान में भारत के भविष्य की राह दिखाई गई है, भारत के सभी स्त्री-पुरुषों को समान अधिकारों को संविधान में सुरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि विचित्र विभिन्नताओं से ग्रस्त भारत के संविधान में डॉ अंबेडकर का राष्ट्र-प्रेम अतुलनीय है और भारतीय संविधान में वे हमेशा अमर रहेंगे।
इस अवसर पर युवा संगठन के समस्त पदाधिकारी ग्राम पंचायत के सदस्य बड़ी संख्या में महिलाएं प्रवक्ता कुलबीर सिंह, पवन, डॉ. निशा, शमशेर, सतीश, अमरजीत, राहुल, अमित कुमार, अभिषेक, संदीप कुमार, विजय, विनोद इत्यादि ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे।