डीएपी उपलब्ध न होने से गन्ने की बिजाई पर पड़ा प्रभाव : सतपाल कौशिक
यमुनानगर, 6 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा में डीएपी उपलब्ध न होने से गन्ने की बिजाई पर प्रभाव पड़ रहा है और पैदावार में भी अगले वर्ष कुप्रभाव पड़ेगा। यह कहना है हरियाणा के गन्ना उत्पादक किसान व किसान नेता सतपाल कौशिक का। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गन्ने की बिजाई का समय चल रहा है और गेहूं कटाई के बाद भी लाखों एकड़ में गन्ने की बिजाई की जाती है। अकेले यमुनानगर जिला व उसके आसपास एक लाख एकड़ से अधिक गन्ने की खेती होती है, जिसमें 50% से ज्यादा बिजाई की जाती है।
वैसे तो हरियाणा में 5 लाख एकड़ से ज्यादा में गन्ने की खेती की जाती है, लेकिन कुछ समय से गन्ने की खेती लाभदायक न होने से किसानों का रुझान कुछ काम हो रहा है। समय पर डीएपी न मिलने के कारण गन्ने की बजाई पर कुप्रभाव पड़ेगा। वहीं पैदावार भी कम होगी।
कौशिक ने सरकार से मांग करते हुए कहा हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों को जल्दी से जल्दी डीएपी उपलब्ध करानी चाहिए और गन्ने का रेट 500 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करना चाहिए।