मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से पेंटर की मौत

05:52 AM Mar 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage

 

Advertisement

मोहाली, 24 मार्च (हप्र)

फेज-1 थाने के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मंदीप मसीह निवासी गांव शाहीमाजरा के रूप में हुई है। फेज-1 थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी मंजीत कौर के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस चालक की पहचान के लिए घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि लापरवाह ट्रक चालक का पता लग सके। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement

मंदीप कौर ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह मूल रूप से बटाला जिला गुरदासपुर के रहने वाले हैं और वह अपने पति मंदीप सिंह व बच्चों के साथ गांव शाहीमाजरा में किराये के घर पर रह रही थी। उसका पति पेंटर का काम करता था। बीते दिन वह रोजाना की तरह शाहीमाजरा से फेज-6 काम करने के लिए गया था, लेकिन लौटा नहीं। उन्हें पुलिस ने सूचना दी कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है और वह फेज-6 सिविल अस्पताल आ जाएं। जब वह अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। उसने अपने तौर पर जांच की तो पता चला कि उसके पति को किसी अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस ने उसकी पत्नी के बयान दर्ज कर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

पंचकूला में थार चालक ने युवती को कुचला

पंचकूला (हप्र) सेक्टर 20 में रविवार रात को हुए एक सड़क हादसे में एक थार चालक ने युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी थार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि थार चालक विपरीत दिशा में गाड़ी चला रहा था और उसने फुटपाथ पर चल रही युवती को चपेट में ले लिया। थार की टक्कर से लड़की को गंभीर चोटें आईं और पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका का नाम रिचा (22) है। वह जीरकपुर की रहने वाली थी और डी मार्ट पीर मुछैल्ला में काम करती थी। आरोपी थार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मृतका के परिजनों ने प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना खत्म करवाया। सेक्टर-20 थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी थार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Advertisement