जस्टिस वर्मा को ‘गुप्त’ ढंग से शपथ दिलाए जाने से बार नाराज
प्रयागराज, 5 अप्रैल (एजेंसी)
दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थानांतरित जस्टिस यशवंत वर्मा को ‘गुप्त’ तरीके से शपथ दिलाए जाने पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दुख व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की है। कैश कांड को लेकर चर्चा में आये जस्टिस वर्मा का विरोध कर रही बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस से उन्हें कोई प्रशासनिक या न्यायिक कार्य नहीं देने का अनुरोध किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लिखे पत्र में एसोसिएशन के सचिव विक्रांत पांडेय ने कहा, ‘जस्टिस यशवंत वर्मा को गुप्त तरीके से शपथ दिलाए जाने के बारे में जानकर पूरे बार एसोसिएशन को दुख है। एक न्यायाधीश का शपथ ग्रहण, हमारी न्यायिक प्रणाली में एक सर्वोत्कृष्ट आयोजन होता है। इस संस्थान में समान रूप से भागीदार अधिवक्ताओं को इससे दूर नहीं रखा जा सकता।’ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि यह शपथ ग्रहण भारत के संविधान के विरुद्ध है, इसलिए एसोसिएशन के सदस्य असंवैधानिक शपथ से जुड़ना नहीं चाहते।