चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
04:31 AM Apr 06, 2025 IST
हांसी, 5 अप्रैल (निस)हांसी में नेशनल हाईवे 9 पर शनिवार सुबह एक रिट्ज गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। थोड़ी देर पहले घटनास्थल से सीएम सैनी का काफिला गुजरने वाला था। जानकारी के अनुसार हांसी की रूपनगर कॉलोनी निवासी राजकुमार हिसार जा रहा था। जैसे ही वह गीता चौक पार कर केएफसी के पास पहुंचा, तो गाड़ी में आगे से धुआं निकलता दिखाई दिया। गाड़ी में उस वक्त तीन लोग सवार थे। जैसे ही तीनों लोग गाड़ी से नीचे उतरे उसी वक्त एकदम से आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
Advertisement
राजकुमार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
Advertisement
Advertisement