मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव ठूइयां में सीएससी संचालक की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया

06:00 AM Apr 07, 2025 IST
फतेहाबाद, हिसार व कैथल से एक नाबालिग समेत 7 गिरफ्तार

मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 6 अप्रैल
पुलिस ने गत 4 अप्रैल की शाम गांव ठूइयां के सीएससी संचालक का ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में ही पटाक्षेप कर दिया। पुलिस ने भट्टू व नजदीकी गांव पीलीमंदोरी से 1- 1, हिसार से 1 तथा कैथल से 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुशील बुडानिया भट्टू कलां, रोहताश उर्फ ताशी पीली मंदोरी, विक्रम वासी बासड़ा जिला हिसार, जिला कैथल के शक्ति किठाना अभिषेक उर्फ अभी माजरा रोहेड़ा अंकित खेड़ी शेरखा व 1 जुवेनाइल जिसकी उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है। एसपी आस्था मोदी ने बताया कि सुभाष बुडानिया की भादरा जेल में कैथल के शक्ति से मुलाकात हुई थी। गांव ठूइयां के सीएससी सेंटर पर डकैती की नियत से विक्रम, सुशील व रोहतास ने रेकी की थी। घटना वाले दिन 4 अप्रैल को भी कैथल के चारों अपराधियों ने दिन में रेकी की और शाम 7 बजे के करीब 3 युवक लूटने की नियत से सीएससी सेंटर में घुस गए और एक बाइक पर बैठा रहा। अपराधियों की नियत जानकार प्रदीप ने शोर मचा दिया और उसके पास काम करने वाली 20 वर्षीय युवती ने गल्ले की चाबी निकलकर खिड़की से बाहर फेंक दी। स्वयं भी खिड़की से बाहर कूदकर शोर मचा दिया, जिससे अपराधी घबरा गए और प्रदीप को गोलियां मार कर लैपटॉप छीनकर फरार हो गए। सीआईए प्रभारी यादविंदर की टीम ने मामले में संलिप्त कैथल के चारों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में जिले के गांव पीलीमंदोरी निवासी रोहतास उर्फ ताशी के खिलाफ के 15, आरोपी भट्टू के सुशील के खिलाफ 7 तथा आरोपी हिसार के बिक्रम उर्फ झाबर के खिलाफ राजस्थान में एक मामला दर्ज है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News