कांशीराम ने गरीबों में राजनीतिक चेतना पैदा की : देशराज सरोहा
जींद (जुलाना), 15 मार्च (हप्र)
बसपा संस्थापक कांशीराम के 91वें जन्मदिवस पर शनिवार को जींद के ऐतिहासिक रानी तालाब पर बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बसपा के जींद विधानसभा अध्यक्ष द्वारका फूलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बसपा के प्रदेश महासचिव देशराज सरोहा ने मुख्यातिथि एवं जिलाध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान बसपा नेताओं पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब व कांशीराम के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताये आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। प्रदेश महासचिव देशराज सरोहा ने कहा कि कांशीराम ने अपने संघर्ष के बलबूते पर देश में कूड़ा बुनने वाले से लेकर रिक्शा चालक तक में राजनीतिक चेतना पैदा करने का काम किया। उन्होंने 1964 में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़कर बामसेफ, डीएस-4, बसपा का गठन किया और सर्व समाज के गरीब लोगों को राष्ट्रीय प्लेटफार्म दिया। धर्मवीर भुक्कल ने कहा कि कांशी राम ने 1984 में जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर गरीबों में राजनीति को जागृत किया। मौके पर नरेश गौतम, पुरुषोत्तम बुरेवाला, वीरेन्द्र ढुल, रामेश्वर सरोहा, सतबीर निडानी सुरेश व महेंद्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।