कांग्रेस के 4 विधायक लंबित कार्यों को लेकर डीसी से मिले
सोनीपत, 7 सितंबर (निस)
गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक, खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, बरोदा से विधायक इंदूराज नरवाल ने डीसी ललित सिवाच से मुलाकात कर अपने-अपने विधानसभाओं के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। इस दौरान विधायकों ने अधर में पड़े विकास कार्य, डी-प्लान के तहत विकास कार्य, विधायक कोष के विकास कार्य व अन्य नए विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की।
सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने डीसी सिवाच को सोनीपत विधानसभा में पेयजल किल्लत, सीवरेज व्यवस्था, जलभराव, विधायक कोष के रुके पड़े विकास कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हल्की सी बारिश में सोनीपत जलमग्न हो जाता है। बारिश के मौसम को देखते हुए जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाए। इसी तरह कामी रोड स्थित सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, पानी निकासी का प्रबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि मुरथल रोड को बनवाने का कार्य रफ्तार से कराया जाए।
गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मलिक व खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि ने भी अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर डीसी को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की। विधायक इंदूराज नरवाल ने विकास कार्यों को लेकर डीसी को मांग पत्र सौंपा व उन्हें जल्द पूरा करवाने की मांग की।
फोटो कैप्शन-2
लघु सचिवालय में मंगलवार को विकास कार्यों को लेकर डीसी ललित सिवाच से चर्चा करते कांग्रेस विधायक। -निस