आशा वर्कर्स फिर जाएंगी हड़ताल पर, दिया ज्ञापन
चरखी दादरी, 7 सितंबर (निस)
आशा वर्कर्स ने मंगलवार को मीटिंग करते हुए आगामी 24 सितंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में यूनियन ने रणनीति बनाते हुए उप सिविल सर्जन संजय गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
यूनियन की राज्य उपप्रधान कमलेश ने बताया आशा वर्कर्ज पिछले लम्बे समय से अपनी मांग व समस्याओं को लेकर मांग उठा रही है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं हड़ताल की जाएगी। इस दौरान उर्मिला, सोनिया, रानी, गीता, शंकुतला आदि उनके साथ थीं।
तहसीलदार को दिया ज्ञापन
नारनौल (हप्र): सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओ ने आज लघु सचिवालय में विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि सीएचसी अटेली व पीएचसी बाछौद के अन्तर्गत आने वाली आशा कार्यकर्ताओं के साथ प्रवर चिकित्सा अधिकारी का व्यवहार संवेदनशील व सौहार्दपूर्ण होना चाहिए। मीटिंग में जिला प्रधान मास्टर सूबे सिंह व उप प्रधान सीताराम प्रधान व आशा कार्यकर्ता यूनियन की जिला सचिव सहित कई आशा कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया।
7 सीडीआर 02
चरखी दादरी में मंगलवार को हड़ताल को लेकर ज्ञापन सौंपतीं आशा वर्कर्स। -निस