आईटीआई चौक से वाया ससौली रोड की हालत खस्ता
यमुनानगर, 29 मार्च (हप्र)
आईटीआई चौक से वाया ससौली रोड जो हाईवे को मिलता है, उसकी हालत बहुत बुरी हो गई है। आये दिन हादसों का कारण भी बन रही है। इसी को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व अध्यक्ष रमन त्यागी ससौली रोड पर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। उसके बाद उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर सड़क नहीं बनाई गई तो वह प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उनके साथ कांग्रेस के वार्ड नंबर 19 से पूर्व प्रत्याशी विक्रांत, पूर्व सरपंच सेवा सिंह, डॉक्टर छोटेलाल, करण सिंह आदि लोग मौजूद थे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रमन त्यागी ने कहा कि यह एक ऐसा रोड है जो हाईवे से मिलता है, आईटीआई से सीधा हाईवे पर जाता है और इस सड़क पर आवागमन बहुत अधिक है। यह सड़क शहर को हाईवे से जोड़ती है, इसकी हालत इतनी खराब है कि इस पर चलना मुश्किल हो रहा है। सड़क में गड्ढे बने हुए हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। गांव वालों ने पहले भी एक बार रोड जाम किया था, तब आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनाई गई।
उन्होंने कहा कि वह प्रशासन को एक सप्ताह का समय देते हैं यदि सड़क नहीं बनाई गई तो वह आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।