अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया होडल अनाज मंडी का दौरा
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने शनिवार को बाबरी मोड़ पर स्थित अनाज मंडी होडल का दौरा किया। इस दौरान डीसी पलवल हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम होडल बलिना व मार्केट कमेटी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सुधीर राजपाल ने अनाज मंडी में किसानों, मजदूरों व आढ़तियों से बातचीत की। मंडी में स्थित किसानों ने बताया कि मंडी में गेहूं का उठान नहीं हो पाने के कारण उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंडी में जगह न होने से उनका गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। जिस कारण से जरा-सी बरसात होने पर उनके गेहूं के भीग जाने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं मंडी में घूमने वाले आवारा जानवरों के कारण भी उनको अपने गेहूं की सुरक्षा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि अनाज मंडी होडल में आज दौरे के दौरान उनको गई खामियां मिली है। इनको वह दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे।