आज का युवा कल का नीति-निर्माता, विचारों को सही दिशा में ढालें : सांसद धर्मबीर सिंह
गुरुग्राम, 24 मार्च (हप्र) : सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के गुरुग्राम स्थित सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज़ (सीपीएएस) द्वारा भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में 17वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रो. प्रदीप अहलावत, निदेशक, एमडीयू-सीपीएएस ने सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को संसदीय प्रक्रियाओं, नीति निर्माण और लोकतांत्रिक प्रणाली की समझ प्रदान करने की उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 55 छात्रों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट वाद-विवाद और नीति निर्माण कौशल का प्रदर्शन किया।
भविष्य की नींव के लिये विचारों को सही दिशा दें युवा : सांसद धर्मबीर सिंह
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज का युवा कल का नीति-निर्माता है। यदि हम अपने विचारों को सही दिशा में ढालें, तो न केवल हमारा व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि हम देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रख सकेंगे। यह युवा संसद केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भविष्य के नेताओं और नीति निर्माताओं की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि अगर आप आलोचना को छोड़ कर, अपने मजबूत विचारों, गहन अध्यन एवं नेतृत्व की भावना को समस्याओं का समाधान करने पर लगाएंगे तो एक दिन यही युवा संसद आपको वास्तविक संसद में ले जाएगी। उन्होंने युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि युवा संसद केवल बहस का मंच नहीं, बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जो आपको वास्तविक राजनीति, नीति निर्माण और समाज सेवा की ओर अग्रसर करती है। जिस तरह से आप सभी ने संसद की कार्यप्रणाली को समझते हुए विभिन्न विधेयकों पर सार्थक चर्चा की है, यह प्रमाण है कि हमारा युवा वर्ग देश की दिशा और दशा को लेकर सजग है।
नवनिर्वाचित युवा सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें उनके आर्थिक सुधारों और शासन में योगदान को स्मरण किया गया।
इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अनुपम ने अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के योगदान की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अवसर पर निकेश यादव, अध्यक्ष, जिला बार काउंसिल गुरुग्राम, कुलभूषण भारद्वाज, वरिष्ठ समाजसेवी एवं नेता, प्रोफ. जितेंदर ढुल, मदवि परिवार के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे।
धन्नौदा गांव में नेशनल हाईवे 11 पर गांव के प्रवेश द्वार का सांसद धर्मबीर सिंह ने किया अनावरण