मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वादे के मुताबिक काम किया है, काम करके दिखाएंगे : सुनील सांगवान

02:09 AM Apr 05, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव डोहका में शुक्रवार को ग्रामीण सभा संबोधित करते विधायक सुनील सांगवान।-हप्र

चरखी दादरी, 4 अप्रैल (हप्र) : दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चुनाव के दौरान किये वादे के मुताबिक काम किया है, और भविष्य में विकास की गति बढ़ाते हुए काम करके भी दिखाएंगे। पिता दिवंगत सतपाल सांगवान के सपनों को पूरा करने के लिए दादरी में विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे। अपने पांच महीने के कार्यकाल में लोगों से किये वादों को अधिकांश पूरा कर दिया है। साथ ही विश्वास दिलाता हूं कि दादरी हलका को विकास के मामले में हरियाणा का अग्रणी बनाने का काम किया जाएगा।

Advertisement

धन्यवादी दौरे पर बोले विधायक- वादे के मुताबिक करेंगे काम

विधायक सुनील सांगवान ने शुक्रवार को धन्यवादी दौरा के दौरान गांव डुडीवाला, सारंगपुर, रामपुरा, कालूवाला, डोहका हरिया, अटेला खुर्द, कलां, नया, तिवाला, बिरही कलां, पांडवान, मानकावास, चरखी व घिकाड़ा में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। विधायक ने लोगों के बीच लेट पहुंचने का कारण अपनी बहन व पिता के निधन के अलावा विधानसभा सत्र में व्यस्त होने की बात कह माफी मांगी। कहा कि ऐसे हालातों के बावजूद भी वे अपने पांच महीने का रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच पहुंचे हैं। जो चुनाव के समय वादा किया था, उनमें अधिकांश को नायाब सैनी सरकार द्वारा मंजूरी दे दी है और जल्द ही धरातल पर विकास दिखाई देगा।

सीसीआई के दिन फिरेंगे : सुनील सांगवान

सुनील सांगवान ने कहा कि 30 वर्षों से चुनावी मुद्दा रही सीसीआई के दिन फिरेंगे, दादरी में नये रोड बनेंगे, सिविल अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, बीज केंद्र व बागवानी केंद्र के अलावा शिक्षा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं धरातल पर लागू की जाएंगी। साथ ही लोगों को विश्वास दिलाया कि आगामी दिनों में अधिकारियों के साथ मीटिंग में ग्राम पंचायतों के माध्यम से विकास का खाका तैयार करते हुए जन समस्याओं का प्रमुखता से निपटान किया जाएगा।

Advertisement

संकल्प पत्र में किये वादों को किया जा रहा लागू : दादरी विधायक सुनील सांगवान

 

Advertisement
Tags :
दादरी विधायक सुनील सांगवानसुनील सांगवान