खेलों को पक्षपात व राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने देंगे: मीनू बेनीवाल
मोरनी, 31 मार्च (निस)
हरियाणा ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर सिंह ऊर्फ मीनू बेनीवाल ने कहा कि खेलों में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं होने देंगे और न ही इसे राजनीतिक अखाड़ा बनने देंगे। वे 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द ही साइकलिंग वैलोड्रम बनाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि राज्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकें।
बेनीवाल ने बताया कि हरियाणा ओलंपिक संघ का गठन सर्वसम्मति से हुआ है, जिसमें स्कूलों और कॉलेजों से जुड़े अधिकारी और खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। एडीजीपी अमिताभ सिंह ढिल्लों ने पौधारोपण करते हुए कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने और पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर भारतीय साइकलिंग महासंघ के महासचिव मनिंदर पाल सिंह, आयोजक सचिव नीरज तंवर, सह सचिव अजीत कुमार मौजूद रहे।