क्रैच वर्करों व हैल्परों को नौकरी से बर्खास्त करने की निंदा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 5 अप्रैल (हप्र)
फैडरेशन ऑफ यूटी इम्पलाइज एंड वर्कर्स चंडीगढ़ की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान रघुबीर चंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम व अन्य संस्थानों में काम कर रहे कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा की गई। लंबित मांगों पर प्रशासन, नगर निगम और अलग-अलग संस्थानों के प्रमुखों द्वारा अपनाई जा रही कर्मचारी विरोधी व मांगों पर उनके नकारात्मक रवेये की निंदा की गई।
बैठक में कहा गया कि प्रशासन व नगर निगम में नयी भर्ती के नाम पर आउटसोर्स पर लगे कर्मियों की छटनियां की जा रही हैं। नगर निगम में फायर विभाग के 90 कर्मचारियों को बिना कारण नौकरी से निकालकर उनके परिवारों को भुखमरी के कगार पर पहुंचाने के बाद इंजीनियरिंग विभाग के 600 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया गया है। आंगनवाड़ी कम क्रैच सेटरों में भेजे क्रैच वर्करों नौकरी से निकाला जा रहा है। फेडरेशन 7 अप्रैल को सचिव समाज कल्याण व मुख्य सचिव को मिलकर ज्ञापन देगी और फैसला न करने पर शीघ्र ही समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया जायेगा।